जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट नगर की सड़कों पर अतिक्रमण से आने जाने वाले लोगों को अब जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी नगर परिषद ने सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की पहल की है। इस पहल के तहत सोमवार को सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे के अंदर खुद अतिक्रमण हटा लेने की मोहलत दी गई है,अतिक्रमणकारियों को खुद ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए नगर परिषद ने कहा है कि अगर दिए गए समय सीमा के अंदर खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा,हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

इससे पूर्व भी कई बार जोबट नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है, जिसका बहुत कारगर परिणाम सामने नहीं आ सका है। इस बार स्वयं नगर परिषद प्रभारी सीएमओ  संतोष राठौड़  ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने बड़ा बस स्टेशन रोड, आजाद पार्क, कृष्ण मंदिर चौराहा वे गली, गांधी चौक, अटल चौराहा, मस्जिद गली, सोनी मोहल्ला देगांव चौराहा, हनुमानगंज, सब्जी मंडी,सदर बाजार , पोस्ट ऑफिस गली, खट्टाली रोड,तहसील चौराहा मेन रोड बाजार, आजादचौक को मुख्य रूप से चिन्हित किया है। नगर परिषद द्वारा चिन्हित किए गए सड़कों पर वाहन लेकर चलना तो दूर अतिक्रमण के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बड़ा बस स्टेशन,मेंन रोड बाजार, गांधी चौक, अटल चौराहा मेन रोड में अतिक्रमण के चलते स्थिति बहुत खराब है। बाजार की सड़क पर वाहन के प्रवेश हो जाने पर स्थिति और अधिक खराब हो जाती है। अतिक्रमणकारी अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं होते है। फुटपाथ दुकानदार के अलावा ठेला पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों की मनमानी चरम पर पहुंच गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को साफ शब्दों में निर्देश दे दिया गया है कि निर्धारित समय में सड़क को खाली कर दें। अतिक्रमणकारियों ने निर्धारित अवधि में सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। शहर की सड़कों चलने लायक बनाया जाएगा।

संतोष राठौड़, सीएमओ जोबट

Leave A Reply

Your email address will not be published.