जोबट नगर परिषद के पार्षदों ने सीएमओ और इंजीनियर की शिकायत कलेक्टर से की

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

नगर परिषद जोबट के पार्षदों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर निकिता भंवर की जनहित कार्यों के प्रति उदासीनता संबंधी शिकायत की है। 

पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नगर के महत्वपूर्ण कार्यों, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में की गई शिकायतों एवं सुझावों को न तो गंभीरता से लिया जा रहा है और न ही उन पर कोई ठोस कार्यवाही की जा रही है। पार्षदों ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी की इस प्रकार की कार्यशैली से नगर की जनता में गहरा असंतोष व्याप्त है तथा विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की आवाज़ को अनसुना करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। पार्षदों ने कलेक्टर से मांग की है कि नगर परिषद जोबट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राठौड़ एवं इंजीनियर भंवर की उदासीनता एवं कार्यशैली पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि नगर के विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें। 

इन्होंने जताया विरोध

विनीता नितीन बघेल, वार्ड क्रमांक 09

खुश्बू बबलू बघेल, वार्ड क्रमांक 08

सवीता बाबा भय्या, वार्ड क्रमांक 13

पार्षद सोहन डोडवे, वार्ड क्रमांक 12

दीपक महाजन पार्षद, वार्ड क्रमांक 05

पार्षद नजमा खान वार्ड क्रमांक 04

पार्षद शहनाज फिरोज वार्ड क्रमांक 03

पार्षद नानु डावर, वार्ड क्रमांक 14

सोपना जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 01

Leave A Reply

Your email address will not be published.