जोबट नगर ने खोया एक सम्मानित नागरिक, ज्ञानचंद जैन (दादा) को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट नगर के वरिष्ठ एवं मिसाबंदी, समाजसेवी ज्ञानचंद जैन (दादा) का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा पूरे नगर के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। मुक्तिधाम में जोबट पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम सलामी दी गई। 

इस अवसर पर जोबट पुलिस बल के जवानों ने शस्त्र झुकाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वातावरण भावुक हो उठा और उपस्थित नागरिकों की आंखें नम हो गईं अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर ज्ञानचंद जैन (दादा) के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और उनके सामाजिक योगदान को याद किया नगरवासियों ने उन्हें एक सरल, सौम्य एवं समाज के लिए समर्पित व्यक्तित्व बताया। उनका जीवन सदैव सेवा, संस्कार और सहयोग की मिसाल रहा नगर ने आज एक मार्गदर्शक,अभिभावक और प्रेरणास्रोत को खो दिया ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.