जोबट जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा श्री महावीर स्वामी जिनालय पर ध्वजारोहण किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

26 वर्ष पुराने  जैन मंदिर पर जैन समाज द्वारा श्री महावीरस्वामी जिनालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को  नवकारशी पश्च्यात प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण के लाभार्थी मांगीलाल नानालाल परिवार के निवास से ध्वजा का चल समारोह बैंड बाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों निकाला गया। इस दौरान विश्व पूज्य श्रीमद्विजय राजेंद्रसूरीश्वर जी महाराजा,पूण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराजा के दिव्याशीष एवं आज्ञा प्रदाता हृदय सम्राट प.पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा.एवं भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक प.पूज्य आचार्यदेव श्रीमद्विजय जयरत्न सूरीश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प.पूज्य साध्वी श्री डॉ. अमृतरसाश्रीजी म.सा.आदि ठाणा 3 के सानिध्य में लाभार्थी परिवार के सदस्य मांगीलाल जी पंवार ध्वजा को सिर पर उठा कर एवं श्रीमती शारदा देवी पंवार मंगल कलश लेकर चल रहे थे। 

नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ चल समारोह श्री महावीर जिनालय पहुंचा, जहां ध्वजा की सत्तरभेदी पूजा विधि कारक हरीश भाई राजगढ़ वाले द्वारा विधिविधान के साथ संपन्न कराई गई। मंदिरजी के शिखर पर ध्वजा दंड की अष्ट प्रकारी पूजा अर्चना के साथ मंत्रोउच्चारण कर सभी दिशाओं में बाकुले उड़ाए गए। शुभ मुहूर्त में लाभार्थी श्री मांगीलाल जी नानालाल जी पंवार एवं समस्त पंवार परिवार जनों द्वारा धर्म ध्वजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई गई। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक चैत्य वन्दन किया जाकर भगवान की आरती एवं मंगल दीप आरती उतारी गई। 

उसके बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें साध्वी डॉ अमृतरसाश्रीजी म.सा.ने ध्वजारोहण के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उपरोक्त कार्यक्रम में पूण्य सम्राट के परमभक्त कई धार्मिक संस्थानों के ट्रस्टी श्री राजेन्द्र नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश  जैन,(नाकोड़ा)झाबुआ एवं  पारा श्री संघ वरिष्ठ  सुरेश कोठारी  ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा में अभिवृद्धि प्रदान की।

जोबट जैन श्रीसंघ द्वारा मुकेश जैन, सुरेश कोठारी एवं समस्त कार्यक्रम के लाभार्थी मांगीलाल पंवार एवं शारदा देवी पंवार का बहुमान किया गया। कार्यक्रम के बाद प्रभावना एवं श्रीसंघ स्वामीवात्सल्य का लाभ भी लाभार्थी मांगीलाल नानालाल पंवार ने लिया। साथ ही अखिल भारतीय नवयुवक परिषद,जोबट द्वारा मधुकर शीतल नीर के प्याऊ का भी शुभारम्भ किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रम की जानकारी श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुश्रावक अनिल एम.बोहरा द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.