जोबट के बीआरसी कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, दरवाजा तोड़कर ले गए लाखों रुपए का सामान

जितेंद्र वर्मा, जोबट

प्रवीण प्रजापत (खण्ड स्त्रोत समन्वयक) के द्वारा आज जोबट थाने मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिनके द्वारा बताया गया कि कि कल दिनांक 28.01.2024 को प्रातः 09.00 बजे से शाम करीबन 05.30 बजे तक माध्यमिक शिक्षकों का सेवाकालिन प्रशिक्षण कार्यालय के समीप सामुदायिक भवन बी.ई.ओ. कार्यालय जोबट मे मेरे द्वारा लिया गया था। उसके बाद प्रशिक्षण बी.आर.सी. कार्यालय को ताला लगाकर कर मै अपने निवासस्थान नर्मदा नगर अपने घर आ गया।

 

वह आज प्रातः 10.00 बजे चपरासी इरसाद अली मकरानी ने फोन पर बताया कि सर कम्प्युटर कक्ष मे कम्प्युटर नही दिख दे रहे हैं यह खबर सुनते हैं मैं तुरंत बी.ए.सी. रुमालसिह मोर्य, कम्प्युटर ऑपरेटर टिनु आसोरिया ऑफिस पहुचे जहां हमने देखा कि कम्प्युटर कक्ष के दरवाजे की कुंदी वह चिटोकुनी कटी हुई है वह देखा तो दरवाजा भी खुला था, जिसमे रखे कुल 11 कम्प्युटर सिस्टम मे से acer कम्पनी के पुराने इस्तेमाली कुल 10 मॉनिटर, 10 किबोर्ड व 10 माऊस, एक वी-गार्ड कम्पनी का एक दिवार पंखा मय केबल नही थे जो कोई अज्ञ चोरों के द्वारा रात को चुराकर ले गया है उक्त चोरी गये सामाग्री के मुल्य रसीदे प्रथक से पेश करूंगा।

वही जोबट SDOP नीरज नामदेव जी के द्वारा बताया गया के जोबट बीआरसी कार्यालय से बीआरसी के द्वारा सूचना देखकर पुलिस को बताया गया कि कल रात को अज्ञात चोcरों के द्वारा बीआरसी कार्यालय में चोरी की गई जिसमें रख कंप्यूटर, मॉनिटर, कीबोर्ड वह माउस पंखा, केबल चोर चुरा के ले गए जिस पर थाना जोबट के द्वारा अपराध क्रमांक 32/24 धारा 457, 380 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया शीघ्र ही अज्ञात चोरों को पकड़ा जाएगा।

Comments are closed.