जोबट के चारभुजा चौराहा का चमार वेगडा रोड अब इस नाम से जाना जाएगा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के चमारबेगडा रोड का नामकरण नवरात्रि के शुभ अवसर पर हुआ है और अब से यह बाबा देव मार्ग के नाम से जाना जाएगा,यह आयोजन स्थानीय संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नामकरण जैसे आयोजन क्षेत्र की पहचान और विरासत को बनाए रखने में मदद करते हैं, बताया जाता है कि नगर के चारभुजा चौराहा से होकर गुजरने वाले चमारवेगडा मार्ग का नाम नवरात्रि से अब बाबा देव मार्ग के नाम से जाना जाएगा। रविवार को इसके नामकरण के लिए रहवासियों व सनातन बंधुओं द्वारा एक बोर्ड बनवाकर उसे विधि विधान से यहां स्थापित किया,स्थानीय रहवासी भूरालाल सालवी ने सहपत्नी बोर्ड का पूजन अर्चन व माल्यार्पण के साथ मार्ग का नामकरण किया, इस दौरान स्थानीय रहवासी महेंद्र राठौड़, दिलीप कनेश, राधेश्याम राठौड़ व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश डुडवे, हरीश सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.