जोबट की बालिकाओं ने  मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया शुभ संदेश

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

विश्वास और दृढ़ आस्था मिट्टी और पत्थर को भी भगवान बना देती हैमिट्टी हो या कागज की लुग्दी ईश्वर का प्रतिबिंब नजर आता है पर्यावरण संरक्षण को श्रद्धा से जोड़कर गणेश प्रतिमा का आकार देने वाली सोच अनुकरणीय है। प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश को मनाने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं प्रभु की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ आने वाली 7 तारीख से 10 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। इसी के बीच जोबट नगर की  बेटियों ने मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण संरक्षण का शुभ संदेश दिया है वह घर के गमले में ही गणपति का विसर्जन भी करेंगी।

मिट्टी से जोबट नगर की बेटियों द्वारा विभिन्न रूपों में भगवान गणेश की मूर्तियां बनाई गई हैं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के चलते इस बार मिट्टी की मूर्तियां स्थापित करने के प्रति रुझान बढ़ा है  इसी के चलते नगर की बेटी दिप्तेश्वरी गुथरे ने मिट्टी के गणेश बनवाकर जागरूकता का संदेश दिया। दिप्तेश्वरी का कहना है कि उन्होंने नगर कि बालिकाओं को इकट्ठा कर अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी स्थापित करने का सुझाव दिया बालिकाओं के साथ मिलकर उन्होंने मिट्टी के गणेश जी बनाएं गणेश जी स्थापित कर इन्हें अपने घरों में स्थापित करेंगे साथ ही अपने घरों में विसर्जित कर पौधारोपण भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.