जुलूस में किसी भी प्रकार हथियार लहराए और असंवैधानिक नारे लगाए तो पुलिस करेगी कार्रवाई

जितेन्द्र वर्मा, जोबट

थाना परिसर जोबट में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि ताजिया बनाने का स्थान सुनिश्चित करें ताकी आम आदमी और वाहनों के अवागमन मे खलल पैदा न हो।

डावर ने कहा जुलुस मे किसी भी प्रकार हथियार और असंवैधानिक नारों का उपयोग न करे वरना पुलिस अपना काम करेगी और जवाबदार आप रहोगे। साथ हमने आज से आम जनता के लिए नया पुलिस  हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जो 24 घंटे चालू रहेगा। अब कहीं भी कोई घटना घटे या वारदात हो पुलिस तत्काल फोन उठाकर सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी आप सभी 9201264809  इस नंबर को सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल करे।

नगर परिषद को सफाई की व्यवस्था एवं बिजली विभाग को लाइट की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए थाना प्रभारी के अलावा एसआई बीएस भूरिया ए एस आई दीपक मालवीया दिनेश नरगावे विक्रम लाखन आरक्षक गजेंद्र और मनीष,विष्णु असोरिया, लल्ला पारीख गुड्ड भाई ठाकुर, मुस्लिम समाज के सदर के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments are closed.