जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग, अन्य समस्याओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर निराकरण की पहल

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने इस  प्रतिनिधि को बताया की आज गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिह चोहान से भेट की श्रीमती रावत ने बताया की भेट के दोरान उनके साथ अलिराजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवम् प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष  नागर सिह चौहान भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल एवम विशाल रावत भी साथ थे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से माँग की की अलिराजपुर जिले को तत्काल वर्षा की कमी के कारण सूखा ग्रस्त घोषित किया जाये एवम् जिले में व्यापक पैमाने पर राहत कार्य प्रारंभ करवाए जाये विधायक श्रीमती रावत एवम् प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र में एवम् अलिराजपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पशुओं में भयंकर बीमारिया चल रही हे जैसे लम्पी वायरस की बीमारी हे इस हेतु पूरे जिले में बड़े पैमाने पर टीके की व्यवस्था करवाई जावे साथ ही जिले में क्लेम की बीमा राशि शीघ्र वितरित करवाई जावे विधायक श्रीमती रावत एवम् प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की अलिराजपुर जिले की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण करे मुख्यमंत्री ने विधायक श्रीमती रावत एवम् प्रतिनिधी मंडल ने जिले में व्याप्त क़ानून व्यवस्था पर भी स्विस्तार चर्चा की एवम् जिले की विभिन्न गति विधियों के संबंध में एवम् जिला प्रशासन के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष वि डी शर्मा से भोपाल में भेट कर संगठन पर भी स्विस्तार चर्चा की विधायक श्रीमती रावत ने जिले के संगठन की स्थिति से वि डी शर्मा को स्विस्तार अवगत कराया एवम् अलिराजपुर जिले के भ्रमण का निमंत्रण भी दिया प्रतिनिधि मंडल एवम् विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश की आदिम जाती कल्याण मंत्री मीना सिह से भेट कर जिले की विभिन्न गति विधियों से वि विभागी गतिविधियों से अवगत कराया एवम् विशेष पहल की की अलिराजपुर जिले का वे स्वयम् भ्रमण करे आदिम जाती कल्याण मंत्री ने आसवासन दिया की दशहरे के बाद वे स्वयं जोबट विधानसभा क्षेत्र एवम् अलिराजपुर विधानसभा क्षेत्र में आवेंगी विधायक श्रीमती रावत ने आदिम जाती कल्याण मंत्री से विशेष पहल की की जिले में स्वीकृत अनेक भवनो का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित ही मंत्री महोदय ने आसवासन दिया की मुझे मुख्यमंत्री जी ने अलिराजपुर जिले का दोरा करने का निर्देश दिया हे विधायक श्रीमती रावत ने बताया की उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के प्रस्ताव मुख्यमंत्री  शिवराज सिह चौहान को प्रेषित किए हे मुख्यमंत्री ने त्वरित निराकरण के निर्देश प्रदाय किए हे विधायक श्रीमती रावत ने आदिम जाती कल्याण मंत्री से जोबट में स्वीकृत 2 करोड़ का तीरंदाज़ी सेंटर एवम् पाँच करोड़ का स्टेडियम का शीघ्र ही भूमि पूजन करने की पहल की साथ ही जोबट विधानसभा क्षेत्र के अनेक क्षात्रावासो में सीट वृद्धि के प्रस्ताव एवम् शाला भवानों के उन नयन के प्रस्ताव प्रेषित किए आदिम जाती कल्याण मंत्री ने आसवासन दिया की जोबट क्षेत्र के सारा प्रस्तावों को शीघ्र ही परीक्षण कर स्वीकृत किए जावेंगे।उक्त जानकारी इस प्रतिनिधि को पत्रकार संघ खट्टाली के अध्यक्ष रमेश मेहता ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.