जिला पंचायत सदस्य ने वार्ड क्रमांक 8, ग्राम उबलड़ में 8 लाख रुपए का स्टॉफ डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

ग्राम उबलड में जिला पंचायत सदस्य रिंकूबाला डावर ने ग्राम उबलड में 8 लाख रूपये लागत का स्टाप डेम सह पुलिया का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अथिति के रूप में हजरी अजनार जिला पंचायत सदस्य, बाझाबयडा सरपंच लक्ष्यणनसिंह डावर, हिरापुर सरपंच कैलाश चौहान उपस्थित थे। 

सभी अतिथियों ने सबसे पहले संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीद टंट्या भील, भगवान बिरसा मुंडा,के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।     अतिथियों का ग्राम उबलड़ सरपंच लक्ष्यणसिंह डावर एवं ग्रामीणों द्वारा पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत किया गया। हजरी अजनार को कांग्रेस आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण का भूमि पूजन गांव के पुजारा द्वारा आदिम संस्कृति परंपरागत रूप से विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया। इस अवसर पर रिंकुबाला-लालसिंह डावर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे आज यह स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण का भूमिजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आप लोगों की समस्याओं के सामाधन के लिए हम लोग सतत प्रयासरत है। 

मेरे वार्ड कि 17 ग्राम पंचायतों के गाँवो की जो भी समस्याएं मेरे पास आती है। उसे में संबंधित विभाग को समस्याओँ से अवगत कराती हूँ। हम न तो सरकार के पक्ष में है,न ही विपक्ष में लेकिन हम निष्पक्ष रूप से आप लोगों  की समस्याओँ के निराकरण के लिए सतत प्रयास है। इस मौके पर ग्रामीणों ने रिंकुबाला डावर को खोदराड फलिये में सी.सी .रोड निर्माण को लेकर एक लिखित आवेदन सौपा जिस पर उन्होंने कहा में जिला पंचायत एवं ट्राइबल विभाग से मांग कर जल्दी आपकी मांग पूरी करवाने का प्रयास करूंगी। सुश्री हजरी अजनार कहा कि रिंकुबाला डावर हमेसा अपने लोगों के हक अधिकार एवं जल,जंगल, जमीन के लिए आपके लिए संघर्ष करते है,और आप लोगों को भी उनका साथ देना चाहिए है। हम हमारे वार्ड में जितनी भी समस्याएं हमारे पास आती है। उसकी हम शासन से मांग कर काम को पूरा करवाने का पूरा प्रयास करते है। उपस्थिति सभी सरपंच ने भी अपने वक्तव्य में कहा हम जितना काम पंचायत स्तर का होता है। जो ज्यादा जरूरी होता है। मिलकर काम करते है। और हम लगातार अपने जनप्रतिनिधियों से भी काम की मांग करते है। हमे जो भी जनता ने दायित्व दिया है। उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है।

वही ग्राम समिति पैसा एक्ट अध्यक्ष दिलीपसिंह डावर एवं सरपंच लक्ष्यमणसिंह डावर ने कहा हमे सरकार के किसी भी लाभ से भी वंचित नही रहना चाहिए वर्तमान में कुटीर (मकान) के लिए सर्वे चल रहा है। उसमें हितग्राही अपना नाम जुड़वाकर लाभ लेवे। और जिन- जिन परिवारों में लड़का लड़की की सगाई हो गयी है। वह भी अपना रजिस्टेशन करवाकर 49 हजार रुपये का अपना आर्थिक लाभ लेवे। इस अवसर पर ग्राम के सचिव अजयसिंह डावर, उपसरपंच कलमी केमता डावर , प्रतापसिंह डावर, कलमसिंह डावर, सुरेन्दसिंह डावर, गोलू बघेल,अनिल डावर, थानसिंह चौहान, नानसिंह चौहान, सुनील डावर, दिलीप चौहान, छगन बघेल, सुरपसिंह बघेल,भोलू बघेल, लोगसिंह चौहान, भेरू चौहान, कलमसिंह चौहान, गुलु चौहान, सरदार डावर, दीपक कलेश, राहुल डावर,आदि उपस्थित रहे। सभी को स्वल्पाहार का वितरण कर उपस्थित सभी का आभार ग्राम के सरपंच लक्ष्यणनसिंह डावर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.