जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

ग्राम बड़ा गुडा में जिला पंचायत सदस्य रिंकूबाला डावर ने 10 लाख रूपये लागत का स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण एवं खरंजया का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर अथिति के रूप में सरपंच  हरीश अजनार एवं  प्रदीप डुडवे उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने सबसे पहले संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,शहीद टंट्या भील, भगवान बिरसा मुंडा,के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया।  

अतिथियों का ग्राम बड़ा गुडा सरपंच अमरसिंह डावर एवं ग्रामीणों द्वारा पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत किया गया। स्टाप डेम सह पुलिया एवं खरंजया निर्माण का भूमि पूजन गांव के पटेल द्वारा आदिम संस्कृति परंपरागत रूप से विधि विधान से पूजापाठ कर किया गया। इस अवसर पर रिंकुबाला-लालसिंह डावर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे आज यह स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण का भूमिजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आप लोगों की समस्याओं के सामाधन के लिए हम लोग सतत प्रयासरत  है। मेरे वार्ड कि 17 ग्राम पंचायतों के गाँवो की जो भी समस्याएं मेरे पास आती है। उसे में संबंधित विभाग को समस्याओं से अवगत कराती हूँ। हम न तो सरकार के पक्ष में है,न ही विपक्ष में लेकिन हम निष्पक्ष रूप से आप लोगों  की समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयासरत है।

इस मौके पर ग्रामीणों ने रिंकुबाला डावर को सी.सी .रोड निर्माण एवं पुलिया निर्माण बड़ा गुडा के अन्य फलिये में करवाने की मांग रखी जिस पर उन्होंने कहा में जिला पंचायत एवं ट्राइबल विभाग से मांग कर जल्दी आपकी मांग पूरी करवाने का प्रयास करूंगी। सरपंच श्री हरीश अजनार ने कहा कि रिंकुबाला डावर हमेसा अपने लोगों के हक अधिकार एवं जल,जंगल, जमीन के लिए आपके लिए संघर्ष करते है,और आप लोगों को भी उनका साथ देना चाहिए है। हम हमारे वार्ड में जितनी भी समस्याएं हमारे पास आती है। उसकी हम शासन से मांग कर काम को पूरा करवाने का पूरा प्रयास करते है। उपस्थिति  गावँ के सरपंच अमरसिंह पटेल ने भी अपने वक्तव्य में कहा हम जितना काम पंचायत स्तर का होता है। जो ज्यादा जरूरी होता है। मिलकर काम करते है। और हम लगातार अपने जनप्रतिनिधियों से भी काम की मांग करते है। हमे जो भी जनता ने दायित्व दिया है। उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है।वही ग्राम के पतालसिंह बघेल आदिवासी कोतवाल समाज के जोबट ब्लाक अध्यक्ष ने कहा आज जो पुलिया निर्माण हो रहा उसकी बहुत ही ज्यादा आवश्यकता थी। क्योंकि वर्षा के समय मे किसी की मृत्यु हो जाती थी तब श्मशान घाट तक लकड़ियां सिर पर उठाकर ले जाना पड़ता था। एवं आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जो आज रिंकुबाला डावर के प्रयास से पूरी हुवी जिसके लिए हम सभी ग्रामीण आभारी है।इस अवसर पर ग्राम के सचिव कदमसिंह सोलंकी, चन्द्रसिंह बघेल, भेरमसिंह रावत, जामसिंह बघेल, दिलीपसिंह डावर, मेहताबसिंह डावर,भुरू गाडरिया, थावरिया बघेल, जुवानसिंह बघेल, प्रेमसिंह बघेल, वालसिंह डावर, सुमला डावर, रूपसिंह डावर, सुमित्रा डावर, भूरी डावर, शायदा डावर, गजरी बघेल,संगीता, गाडरिया,आदि उपस्थित रहे। सभी को स्वल्पाहार का वितरण कर उपस्थित सभी का आभार ग्राम के सरपंच अमरसिंह पटेल डावर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.