जिला पंचायत सदस्य डावर ने ग्रामीणों के बीच की बैठक, कोल इंडिया कंपनी द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर की चर्चा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने ग्राम चमार बेगड़ा, ग्राम छोटी खट्टाली एवं ग्राम खेरवा के ग्रामीणों से मिलकर बैठक की इस बैठक में ग्रामीण जनों से चर्चा कर कोल इंडिया कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम चमार बेगड़ा, छोटी खट्टाली एवं खेरवा मे किये जाने वाले प्रस्तावित कार्य के बारे में विस्तृत जानकरी देते हुए कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड के आदेश क्रमांक ref. No cil/csr 2024-2025/501 दिनांक 21-02-2025 एवं कलेक्टर अलीराजपुर का आदेश दिनांक 6-02-2025 के अनुसार आदेश जारी कर कम्पनी द्वारा निम्न कार्य प्रस्तावित किया जा रहा हैं। 

प्राथमिक उपचार केन्द्र संख्या-1 लागत रुपये 25लाख रुपये,सामुदायिक भवन -1 लागत राशि 25 लाख रुपये प्राथमिक शाला केंद्र 3 लागत राशि 60 लाख रुपये,पानी की टंकी 01 लागत राशि 30 लाख रुपये।,पशु उपचार हेतु सेड अतिरिक्त कक्ष पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत 01 लागत राशि 20 लाख रुपये।,चमरबेग़ड़ा 700 मीटर सीसी रोड 28 लाख रुपये,छोटी खट्टाली-1.5 किलोमीटर सीसी रोड लागत राशि 40 लाख रुपये,उक्त निर्माण कार्य पंचायत या अन्य जनप्रतिनिधि की निधि से होता तो ग्रामीणों को लगता कि हमारे जनप्रतिनिधि या पंचायत करवा रही लेकिन कोल इंडिया द्वारा निर्माण करना यह बात तो जिले के कलेक्टर महोदय या क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ही बता पायेंगे,यह कि कोल इंडिया ही निर्माण क्यों करना चाहती है।

इसी परिप्रेक्ष्य में कार्यालय कलेक्टर(खनिज शाखा ) जिला अलीराजपुर(म. प्र) के पत्र क्रमांक /266/खनिज  2025 दिनांक 21-04-2025 को जारी किया गया जिसमें पानी की टँकी निर्माण हेतु लगने वाली सामाग्री की लागत राशि का कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा पुनः स्टीमेट मागा गया,उक्त प्रस्तावित सभी कार्य की प्राथमिकता के आधार पर कलेक्टर महोदय एवं प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा अलीराजपुर द्वारा,कुल अनुमानित  लागत राशि 2 करोड़ 88 लाख रुपये, की स्वीकृति का प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया है यह उक्त जानकारी ग्रामीणों को दी गयी सभी आदेश पत्र की समीक्षा जयस संगठन पुनः करेगा और जिला कलेक्टर महोदय से पत्र जारी कर जवाब भी मांगा जाएगा,जवाब  संतुष्टप्रध नही होने पर जयस संगठन लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक रूप से कोल इंडिया लिमिटेंट के खिलाप क्षेत्रवार  बैठक कर आंदोलन प्रदर्शन करने की तैयारी करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में ये मौजूद रहे

इस अवसर पर राजू महाराज जयस संगठन के वीरेंद्र बघेल,दिशांत गाडरिया, भीकुसिह भाई,राजूसिंह डुडवे,,बापूसिंह डुडवे,पैसा एक्ट अध्यक्ष केरमसिंह डुडवे,दीपसिंह डुडवे,मुक़ामसिंह डुडवे,इडुसिंह डुडवे,चोकीदार सत्तू भाई, भारतसिंह पटेल,राहुल पटेल,करण डुडवे,कथलसिंह डुडवे, सवलसिंह डुडवे,उगरसिंह डुडवे,अनिल डुडवे,आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.