जयस ब्लाॅक अध्यक्ष के पद पर रमेश डावर और उपाध्यक्ष के पद पर भारतसिंह चौहान निर्विरोध निर्वाचित

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस की नवीन ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन कृषि उपज मंडी जोबट में जयस जिला अध्यक्ष अविन्द कनेश की उपस्थिति में बनाई गई। जोबट विकास खण्ड के हजारों युवाओं के द्वारा बैठक में सहभागिता की गई। जिसमें सर्वसहमति से ब्लाक अध्यक्ष के पद पर- रमेश डावर एवं उपाध्यक्ष -भारतसिंह चौहान,प्रवक्ता- दिशांत गाडरिया, सचिव-कमलेश गाडरिया सहसचिव- मुकेश अजनार ,कोषाध्यक्ष -भेरूसिंह गाडरिया, को सर्वसम्मति से निर्वाचित  किये गए है।

जोबट जयस के युवाओं के द्वारा उन्हें विश्वास कर ज़िम्मेदारी सौपी गयी है।गठन के पूर्व आदिवासी समाज की समस्याओं से जुड़े  विभन्न मुद्दे जैसे- शिक्षा की गुणवत्ता में कमी, स्वास्थ्य सेवाओं में कमी, युवाओं के रोजगार के अवसर ,पारंपरिक संस्क़ति, ओर अधिकारों का संरक्षण,तथा सरकारी योजनाओं का प्रभावी किर्यान्वन ,पर गहन चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा संगठन का दायित्व पदों का बंटवारा नही बल्कि आदिवासी समाज की आवाज को शसक्त बनाना ओर जमीनी स्तर पर ठोस पहल करना है। इस दौरान युवाओ को जाकरुक कर अधिकारों के लिए संगठित होकर कार्य करने का भी आह्वान किया गया।

कार्यकरणी के गठन समारोह में- जयस जिला अध्यक्ष अविन्द कनेश,  ठाकुरसिंह अजनार, लालसिंह डावर,केरमसिंह चौहान,वीरेंद्र बघेल, नीलेश डावर, पतालसिंह चौहान, सुरेन्द्र डावर, भूरूसिंह मनलोई, शिकदार कलेश,हरीश अजनार,प्रेमसिंह जमोद, भारत रावत, मोतेसिंह भूरिया, भीकू चौहान, लोंगसिह चौहान, रंजीत डावर ,बाबू कनेश,अंकेश ,नरेश,ईश्वर,प्रदीप,लक्षमण,गोविंद, श्याम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।नई टीम ने संगठन को मजबूत बनाने व आदिवासी समाज की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.