जितेंद्र वर्मा, जोबट
आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल द्वारा कोटबू, खंडाला, पलासदा, चिचलाना एवं झोरा ग्रामों में टैंकर वितरण किया भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई।कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूलमालाओं एवं ढोल-धमाकों के साथ स्वागत किया। टैंकर उपलब्ध होने से ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। इस दौरान विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टैंकर का पानी किसी एक घर पर न रखा जाए, बल्कि सभी ग्रामीणों को समान रूप से पानी उपलब्ध कराया जाए।
