जनसेवा संकल्प के तहत टैंकर वितरण, कार्यकर्ता संवाद एवं “मनरेगा बचाओ” विषय पर भी की चर्चा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल द्वारा कोटबू, खंडाला, पलासदा, चिचलाना एवं झोरा ग्रामों में टैंकर वितरण किया भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई।कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूलमालाओं एवं ढोल-धमाकों के साथ स्वागत किया। टैंकर उपलब्ध होने से ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। इस दौरान विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टैंकर का पानी किसी एक घर पर न रखा जाए, बल्कि सभी ग्रामीणों को समान रूप से पानी उपलब्ध कराया जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सेना महेश पटेल ने कहा, “आप सबके सहयोग और मेहनत से मैं जीतकर आई हूँ। मैं सतत रूप से क्षेत्र में विकास कार्य कर रही हूँ। कहीं हैंडपंप, कहीं सड़क, कहीं टैंकर, तो कहीं बिजली की व्यवस्था कराई जा रही है। किसी का काम आगे होगा, किसी का पीछे, पर सबका काम किया जाएगा। मैं जो वादा करती हूँ, उसे निभाती हूँ और काम करके दिखाती हूँ।”

इस दौरान ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। विधायक ने कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

साथ ही कार्यकर्ता संवाद – “मनरेगा बचाओ” विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीब परिवारों की जीवनरेखा है और इसे कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें।

उन्होंने बताया कि आज आलीराजपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, संवाद और विकास पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.