जनपद पंचायत ने दिव्यागजनों को उपकरण बांटने के लिए लगाया शिविर

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत दिव्याजनो को उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन आज मंगलवार को जोबट मे किया गया इस शिविर में जोबट/उदयगढ /जोबट नगर परिषद सोहत कुल 103 पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किया गया आयोजन जोबट जनपद पंचायत में किया गया भारत सरकार की एडिप (ADIP) योजना के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन जोबट जनपद पंचायत में किया गया। इस शिविर में, दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि प्रदान किए गए. इस शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक सेना महेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य, जोबट एसडीएम अर्थ जैन, जोबट जनपद पंचायत सीईओ माया बारिया,जोबट तहसीलदार सुनील राणा, गणपत धरवाल, सुरेश चौहान, एवं जनपद पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.