जितेंद्र वर्मा, जोबट
शासकीय महाविद्यालय जोबट में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे वर्ष 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश डूडवे जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष व प्रेस क्लब अध्यक्ष ने मां सरस्वती एवं भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि राजेश डुडवे ने जनजाति गौरव दिवस के उद्देश्य तथा जनजाति नायकों के माध्यम से जनजाति संस्कृति के महत्व से विद्यार्थियों का अवगत करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायको द्वारा अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान की रोचक तथ्य बताएं।
