छात्र निलेश का एमबीबीएस में चयन होने पर विद्यालय द्वारा सम्मान किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

स्थानीय एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नेहतडा, विकासखंड जोबट में अध्यनरत छात्र निलेश क्लेश का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सागर में एमबीबीएस में चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया, छात्र कक्षा 10 तक नेहताड़ा विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट में अध्ययन किया, पश्चात इनका चयन एमबीबीएस में किया गया।

छात्र के चिकित्सा क्षेत्र में चयन होने पर ग्राम में , छात्र किसान परिवार से है, विद्यालय के प्राचार्य सरदार सिंह निंगवाल, फतेह सिंह कचवाह, छगन सिंह डावर, भूर सिंह गाडरिया, एवं समस्त स्टाफ ने छात्र निलेश कलेश का तिलक एवं पुष्प हार से स्वागत किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी, साथ ही निलेश के माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, प्राचार्य निंगवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय से एक छात्र आज चिकित्सा के क्षेत्र में चयन होकर भविष्य में हमारे ही क्षेत्र में सेवाएं देंगे, आभार सिकदर सिंह कलेश ने माना ,संचालन महेंद्र सिंह निंगवाल ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.