चोरी करने वाले आरोपी सहित जोबट के दो कबाड़ी गिरफ्तार, 12 मोटर बरामद

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

धार जिले की कुक्षी पुलिस को पानी की मोटर चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाले जोबट निवासी दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से किसानों की कुल 12 पानी की मोटर बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरवानिया से किसानों की तीन पानी की मोटर, ग्राम तलावड़ी में सात किसानों की पानी की मोटर तथा कुक्षी के बाग रोड स्थित नदी किनारे खेत से दो पानी की मोटर चोरी होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन मामलों में पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर तथा एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने पर सूचना मिली कि ग्राम अखाड़ा, थाना बाग निवासी सुंदर बामनिया चोरी की घटनाओं में शामिल है।

पुलिस द्वारा सुंदर बामनिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरवानिया, तलावड़ी एवं बाग रोड नदी क्षेत्र से कुल 12 पानी की मोटर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी की गई मोटर जोबट निवासी महमूद एवं सादिक कबाड़ी को बेची गई थीं, जबकि कुछ मोटर उसने अपने घर के पास छुपा कर रखी थीं।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोबट के महमूद और सादिक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की मोटर खरीदना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 12 पानी की मोटर जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने बताया “चोरी करने वाले आरोपियों के साथ-साथ जोबट के कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.