जितेंद्र वर्मा, जोबट
धार जिले की कुक्षी पुलिस को पानी की मोटर चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाले जोबट निवासी दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से किसानों की कुल 12 पानी की मोटर बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरवानिया से किसानों की तीन पानी की मोटर, ग्राम तलावड़ी में सात किसानों की पानी की मोटर तथा कुक्षी के बाग रोड स्थित नदी किनारे खेत से दो पानी की मोटर चोरी होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन मामलों में पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
