चमत्कारी बटुक हनुमानजी मंदिर में भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन होगा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट। नगर के श्री चमत्कारी बटुक हनुमानजी मंदिर के 26वां स्थापना उत्सव के तहत यहां पर भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता का आज आयोजन होगी, जिसे लेकर तैयारी को व्यापक रूप देने में हनुमान जी की भक्ति जुटे हैं।

जोबट नगर के मध्य मुख्य मार्ग कन्या स्कूल के पास स्थित श्री चमत्कारी बटुक हनुमानजी मंदिर के 26वां स्थापना दिवस पर स्थापना उत्सव के तहत यहां पर आज शनिवार को कार्यक्रम मनाया जाएगा, प्रातः से लेकर शाम तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित  होंगे और स्थापना उत्सव के तहत रात्रि 7:00 से मंदिर परिसर मे भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें आमंत्रित मंडलों के द्वारा शानदार भक्तिभाव से सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे। 

सुंदरकांड प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक के रूप में कथाकार ओमजी दा साहब रहेगे ओर ओमजी दा साहब व भजन गायक राजेंद्र कोदे के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न होगा और इस मौके पर श्री खेड़ापति सुंदरकांड मंडल जोबट, श्री रामदास रामायण मंडल आलीराजपुर, श्री मारुति रामायण मंडल राणापुर, श्री राम भक्त मंडल बड़ी खट्टाली की टीमों को आमंत्रित किया गया और इन टीमों के बीच शानदार सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी।

नगद पुरस्कार से सम्मानित होंगे 

सुंदरकांड की शानदार शानदार प्रस्तुति देने वाली टीमों को यहां पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100, द्वितीय ₹2100 और तृतीय ₹1100 नगद पुरस्कार से सम्मानित आयोजन समिति श्री चमत्कारी बटुक हनुमान जी मंदिर जोबट के द्वारा प्रदान किया जाएगा। उक्त आयोजन को लेकर हनुमान जी के भक्त तैयारी में जुटे और मंदिर की साथ सज्जा कर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.