गिट्टी से भरा डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त; डंपर में दबे चालक परिचालक को एसडीओपी ने सुझबुझ से बचाया …

May

जितेंद्र वर्मा/जोबट

जोबट थाना अंतर्गत ग्राम जामनी में रात्रि 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक गिट्टी से भरा हुआ डम्पर दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया है जिस पर सवार तीन लोगों के दबे होने की सूचना है । सूचना पर तत्काल जोबट SDOP नीरज नामदेव थाना प्रभारी आरती चराटे ,रात्रि गश्त अधिकारी ASI बिक्रम लाखन व अन्य पुलिस स्टाफ़ तत्काल मौक़े पर पहुँचे और एम्बुलेंस व दो JCB मशीन मौक़े पर बुलायी गई ।पुलिसकर्मी व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्राम खट्टाली के सरपंच चैन सिंह डावर ,जोबट के डमरू शर्मा व अन्य स्थानीय ग्रामीण जन शामिल हुए। सभी घायलों को JCB व अन्य साधनों की मदद से एक-एक कर बाहर निकाला गया SDOP नामदेव ने बताया कि उक्त डम्पर वाहन ग्राम गिरवानी से गिट्टी भरकर ग्राम खंडाला जा रहा था तभी रास्ते में जामनी मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । पुलिस द्वारा चलाये रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और शासकीय चिकित्सालय जोबट उपचार हेतु भेजा गया है।डम्पर ईडू का बताया जा रहा है।इस प्रकार जोबट पुलिस की सक्रियता से तीन लोगो की जान बचा ली गई है।SDOP व जोबट पुलिस द्वारा तत्काल किए गए बचाव कार्य की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

*घायलों की जानकारी*

1.डंपर 6 चका MP 69 H 2415 का चालक नीलू पिता रेमसिह जमरा जाति भीलाला उम्र 24 साल निवासी मसानी पुजारा फलियां

2. दिनेश पिता कुंवर सिंह जाति भीलाला उम्र 23 साल निवासी चमार बेगड़ा

3. दशम पिता किशन जमरा जाति भीलाला निवासी मसनी पुजारा फलियां