गणेश पंडालों में रात निगरानी के निर्देश, विसर्जन में सावधानी बरतने को कहा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के एसडीएम कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार शाम 4:00 बजे अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह विरदे के निर्देशन में एसडीएम IAS अर्थ जैन की अध्यक्षता में, एसडीओपी रविंद्र सिंह राठी, थाना प्रभारी विजय वास्कले ,के मार्गदर्शन में गणेश चतुर्थी, अनंत चौदस और ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

इस दौरान महत्वपूर्ण त्योहार के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई और सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, एसडीओपी रविंद्र सिंह राठी ने सभी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। एसडीओपी ने गणेश पंडालों के दो सदस्यों को रात में निगरानी के निर्देश दिए। ताकि ऐसी कोई भी अप्रिय घटना ना हो और अनंत चौदस पर विसर्जन के दौरान नदी और तालाब में  सावधानी बरतने को कहा। नगर में शांति और भाईचारे को बनाए रखने का दायित्व हम सब की जिम्मेदारी है। इस वजह से त्योहार में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग करें। बैठक में विद्युत मंडल व नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। वही जोबट नगर  के गणेश पांडालों के सदस्य ,व मुस्लिम समाज के प्रमुख  जनों ने प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही,इस दौरान जोबट नगर के नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं जागरूक नागरिकों ने शहर में व्याप्त गंदगी की समस्या पर विशेष जोर दिया और प्रशासन से इसे दूर करने का अनुरोध किया,बैठक के मुख्य बिंदु शांति और सौहार्द, त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया,सफाई व्यवस्था नगर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर परिषद को निर्देश दिए गए,अतिक्रमण और यातायात सड़कों पर अतिक्रमण और यातायात की समस्या को दूर करने के लिए भी चर्चा की गई.

बैठक में जोबट एसडीएम अर्थ जैन, जोबट एसडीओपी रविंद्र राठी, जोबट थाना प्रभारी विजय वास्कले, तहसीलदार सुनील राणा, नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़, विद्युत मंडल सहायक यंत्री वीरेंद्र सोलंकी, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.