किसान और व्यापारी दोनो एक गाड़ी के दो पहिये है -विधायक कलावती भुरिया

0

सुनिल खेड़े जोबट –

किसान और व्यापारी एक गाड़ी के दो पहिये है दोनों एक दूसरे के बगैर अधूरे है क्षेत्र में किसानों को खेती लिये भरपूर पानी पहुचे इसकी प्लानिंग कर रही हूं जिससे किसान भरपूर खेती कर सकेंगे जिसका फायदा किसान और व्यापारी दोनो मिलेगा । यह बात जोबट की नवनिर्वाचित विधायक कलावती भुरिया ने जोबट अनाज व्यापारी एसोसिएशन द्वारा रखे गए सम्मान समारोह में कही।
जोबट अनाज व्यापारी  एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में जोबट अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में कही न कही हमारा जिला पिछड़ा हुआ है जरूरत है हम सभी को यानी राजनीति, प्रसासनिक और व्यापारियों को मिलकर कोशिस करे तो जिले में बहुत कुछ किया जा सकता है । जुगल किशोर जी पाटनी उधोगपति अंजड़, महेन्द्र जी गुप्ता उघोगपति कुक्षी ने भी व्यापारियों को संबोधित किया और आस्वासन दिया कि जोबट के व्यापारियों को झिनिंग फैक्ट्री खोलने में हर सम्भव मदद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी संघ के अध्यक्ष शांतिलाल जी वाणी ने की।
ये रहे उपस्थित – कार्यक्रम में जोबट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, उदयगढ़ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमरू अजनार, संसद प्रतिनिधि बाबा भय्या,किसान नेता मोनू भय्या, वरिष्ठ नेता मम्ममिया,आराम पटेल,मुकाम भाई नेहतड़ा, केशरसिंग, रमेश मेहता जिला प्रवक्ता सुनिल खेड़े, मोहम्मद ठेकेदार, कव्वाल साहब, एडवोकेट इदरीस मकरानी,जाकिर भाई,जनपद सदस्य वेरसिंग पटेल, किलजोबट सरपंच महेश मेहड़ा, आई टी सेल के जितु अजनार , गणेश भामदरे,रफीक बादशाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.