कालीखेतार में दूसरी जगह भी काटे गया चंदन का पेड़, थाने में आवेदन लिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट थाने क्षेत्र के ग्राम कालीखेतार के इलाके में चंदन तस्कर की गैंग विगत दो तीन माह से सक्रिय हैं। रविवार को कालीखेतार के किसान चन्दुलाल पिता नंदकिशोर साकुनिया ने जोबट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की है। किसान चन्दुलाल ने बताया की पिताजी के अस्वस्थ होने के कारण में जोबट से बाहर था। 

जब में कालीखेतार मेरे फार्महाउस पर पहुंचा तो पता चला कि एक चंदन का पेड़ मेरे यहां से भी काटकर चोर ले गये है।जिसके बाद रविवार को दोपहर में मेने जोबट थाने पहुंचकर शिकायत कर आवेदन दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। दरअसल जोबट के कालीखेतार गांव में चंदन तस्कर लंबे समय से सक्रिय हैं। पिछले दिनों कालीखेतार में ही रजनीश शर्मा के फार्महाउस पर भी चंदन के पेड़ काटे गये थे। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने देवास जिले के हाटपिपल्या के समीप गांव नेवरी के पिता- पुत्र को पकड़ा था। जिनके खिलाफ धारा 303(2) के तहत्  एफआईआर भी दर्ज हुई थी जिन्हें थाने से ही जमानत देकर छोड़ा गया था। अब देखना यह है की कालीखेतार के किसान चंदुलाल साकुनिया के आवेदन के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करती है या इसको भी ठंडे बस्ते में डाल देगी इसका भी हमें इंतजार रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.