जितेंद्र वर्मा जोबट
जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाबड़ी के आम रोड पानी टंकी के पास में रात को लगभग 11:30 बजे गणेश जी के पंडाल से 100 मीटर की दूरी पर गणेश पंडाल से आरती के कार्यक्रम देख कर जा रहे लोगों को अचानक एक कार Mp09wk5348 ने टक्कर मार दी। कार जोबट होकर कुक्षी जा रहे थी। ल जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई व अन्य घायल हो गए।
