जितेंद्र वर्मा, जोबट
रेलवे ब्रिज पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम को हुआ। जानकारी के अनुसार कार जीजे 15 एडी 6159 व मोटरसाइकिल में बाग रोड स्थित रेलवे बिेज पर जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक (एमपी 69 झेडपी 6483) सवार जितेंद्र पिता डूंगर सिंह सोलंकी उम्र 32 वर्ष की घटनास्थल पर हुई मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठे सौरभ पिता सुनील उम्र 27 वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया। दोनों युवक जोबट के रहने वाले थे। हादसे के बाद कार मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया।