कर्मचारी संघ का अभिनव प्रयास…संघ अध्यक्ष ने सुनी कर्मचारियों की समस्या

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

राज्य कर्मचारी संघ प्रांतीय शिक्षक एवं पुरानी पेंशन बाहली संघ के द्वारा जिले में कार्यरत शिक्षकों की लंबित समस्या के समाधान को लेकर अभिनव प्रयास करते हुए संघ जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला के मार्गदर्शन मे जोबट मे राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष लालसिह डावर, प्रांतीय शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश सोलंकी ,पुरानी पेंशन बाहली संघ के अध्यक्ष अजयसिंह डावर, ने शिक्षकों की समस्याएं सुनी एवं जोबट संगठन के सवलसिंह बघेल, राजूसिंह चोंगड,पतालसिंह चौहान, प्रभु पॉवर, अनिल उपाध्यक्ष, अंतरसिंह मनलोई,राजूसिंह डुडवे शिवराजसिंह डावर,,प्रेमसिंह जामोद,रायसिंह चौहान,श्रीमती सरिता शर्मा तोहरा जी फेमिना,मेडम,श्रीमती भागवंती राठौड़,पंथमिनी गुप्ता,सहीद सभी ने शिक्षकों से समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए प्रान्तीय शिक्षक संघ के जिला सचिव लालसिंह डावर ने बताया संघ के द्वारा विशेष तौर पर अलीराजपुर व जोबट  विकासखंड में शिक्षक समस्या निवारण कैंप लगाया गया जिसमें प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर जिलाधीश श्री अभयअरविंद बेडेकर को देकर आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया जाएगा l अभी तक लगभग 155 से अधिक प्राप्त  आवेदन प्राप्त हो चुके है।आवेदन प्राप्त होने का क्रम अभी भी जारी है,मुख्य रूप डीए का एरियर,वेतन निर्धारण ,क्रमोन्नति वेतनमान का एरियर सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघ को आवेदन प्राप्त हुए l संचालन थानसिंह भयडिया ने किया आभार राजूसिंह डावर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.