कबड्डी टूर्नामेंट में कुर्राटीयों का क्राउड, बलेडी में आयोजित ओपन कबड्डी टूर्नामेंट रविवार मध्यरात्रि में हुआ संपन्न

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट तहसील क्षेत्र के ग्राम बलेडी में दो दिवसीय ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, दो दिन में भाग लेने वाली 32 टीमों के मैच करवाए गए, कई बड़े ओर रोमांचक मुकाबले हुए, हजारों की संख्या में दर्शक इस टूर्नामेंट को देखने पहुंचे रविवार देर रात 12 बजे फाइनल मैच खेला गया, लुप्त उठा रहे दर्शक भी आखरी तक डटे रहे, इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक और सांसे थम जाने वाले मुकाबले हुए।

टूर्नामेंट की शुरुआत (मुहूर्त) के लिए जिले के पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास, आईएएस श्री अर्थ जैन एसडीएम जोबट, एसडीओपी श्री नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय वास्कले, जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार, ठाकुर अजनार पहुंचे मैच की शुरुआत से पहले स्वर्गीय जमना डावर, टंट्या भील, बिरसा मुंडा और हनुमानजी के चित्र पर अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर की गई।

किला जोबट और कानवन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में जीती कानवन

स्वर्गीय जमना डावर की स्मृति में आयोजित ओपन कबड्डी टूर्नामेंट में चार टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, पहला सेमीफाइनल मुकाबला कानवन ओर बड़वानी के बीच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में कानवन ने बड़वानी को 1 अंक से हराकर फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दोस्ताना क्लब कंदा और किला जोबट के बीच खेला गया, यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा ओर एक बार मैच टाई हुआ, पांच पांच रेड के लिए फिर से मैच करवाया गया जिसमें दोस्ताना क्लब कंदा को हराकर किला जोबट ने फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी बहुत रोमांच से भरा देखा गया जो कुंवर भूतिया और उत्कृष्ट जोबट के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला कानवन ओर किला जोबट के बीच खेला गया कानवन ने इस मुकाबले को एकतरफा जीत लिया।

मैच के समापन में जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर पहुंचे, गूंजी कुर्राटी

टूर्नामेंट के समापन में जोबट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर पहुंचे, हजारों की संख्या में बैठे दर्शकों द्वारा माधोसिंह डावर का कुर्राटीयों की गूंज से स्वागत किया गया। जिलापंचायत सदस्य हजरी अजनार, ठाकुर अजनार, राकेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल भी समापन में पहुंचे। मैच का प्रथम पुरस्कार 51000/- व ट्रॉफी रमेश डावर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जोबट द्वारा कानवन को, द्वितीय पुरस्कार 21000/- व ट्रॉफी जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार द्वारा किला जोबट को तथा तृतीय पुरस्कार 11000/- व ट्रॉफी बड़वानी व दोस्ताना क्लब कंदा को संयुक्त रूप से निलेश डावर जोबट जयस प्रमुख द्वारा दिया गया है।

मैच रेफरी दिलीप सर, सज्जनसिंह राठडिया, हेमरथ तोमर, भुवन डुडवे, ओबरसिंह डावर, वीरेंद्र, रामसिंह भयडीया, कॉमेंटेटर निंगवाल सर, टूर्नामेंट संयोजक प्रकाश पटेल, धर्मेंद्र कनेश, दीवान डावर, संदीप बघेल,अर्जुन डावर, राकेश डावर, प्रवीण डावर, सकू मौर्य सहित क्रिकेट प्रेमी युवाओं ने सहयोग कर संपन्न करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.