कठिन तप-साधना कर महर्षि की उपाधि प्राप्त करने वाले महर्षि नारद जी की जयंती मनाई

आलीराजपुर। शास्त्रों के अनुसार ब्रह्माजी के 6 पुत्रों में से एक महर्षि नारद जी की जयंती कार्यक्रम प्रेस क्लब आलीराजपुर एवं विश्व संवाद केंद्र मालवा जिला आलीराजपुर के द्वारा मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अजय जी शर्मा प्राध्यापक पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला (विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) मंच पर उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान गोपाल जी मेलाना मंचासीन रहे|

सर्वप्रथम नारद जी का पूजन-अर्चन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक जी ओझा व राकेश जी तंवर के द्वारा किया गया | मुख्य वक्ता डॉ अजय जी शर्मा ने सृष्टि के प्रथम पत्रकार नारद मुनि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह तीन लोक के महर्षि थे जिन्हें कभी भी किसी लोक में आने-जाने में किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं थी इसी प्रकार पत्रकारिता की वह छवि हो कि हमें किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़े क्योंकि वर्तमान में यह आपका अपना लोक है आपको भारतीय संविधान ने मौलिक अधिकार दिए हैं संरक्षा दी है और साथ ही अभीव्यक्ति की आजादी दी है हम पत्रकार होकर नारद जी को स्मरण करें व उनके आचरण को हमारे आचरण में उतरे जिससे कि हम अपने प्रेस के दायित्वों का सम्मान के साथ निर्वहन करेंगे व सम्मान के साथ सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करेंगे, साथ ही उन्होंने पत्रकारिता से जुड़े समस्त बंधुओ से आग्रह भी किया कि हम जब भी रिपोर्टिंग करें तब किसी के प्रभाव को भूलकर निर्भीकता के साथ अपनी कलम का प्रयोग करते रहें जिससे कि हम समाज का चेहरा बनेंगे व समाज हमें एक अच्छे पत्रकार के रूप में सह सम्मान स्वीकार करेंगे | वर्तमान परिदृश्य में यह देखने में आया है कि पत्रकारिता नारद जी के आदर्शों से मेल नहीं खा रही है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि नारद जी के आदर्शों को स्थापित करें नारद जी ने जो पत्रकारिता के सिद्धांत दिए हैं जन चेतना का सिद्धांत सच्चाई को सामने लाने का सिद्धांत इन सिद्धांतों को हम लाने के लिए प्रतिबद्ध हो| इसके पश्चात राकेश जी तंवर ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र शर्मा ने किया|

Comments are closed.