शान ठाकुर, पेटलावद
पेटलावद जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरगढ़ में बीती रात एक ऐसा मामला सामने आया है… जिसमें एक परिवार पर मुसीबत का कहर बरपा है। यहां लालजी पिता रंगजी मुणिया निवासी टेकरी फलिया अमरगढ़ के घर अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, आग लगने से घर में मौजूद अनाज, नगदी रुपए व मवेशी आग की चपेट में आ गए। आगजनी की घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया।

Comments are closed.