एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खारी में वार्षिक खेलकूद उत्सव का भव्य आयोजन

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खारी में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम में जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विद्यालय परिसर दिनभर खेल, उमंग और उल्लास से सराबोर नजर आया।

खेलकूद उत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विशेष रूप से आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के दौरान विधायक सेना महेश पटेल स्वयं खेल मैदान पर पहुंचीं और टीम में शामिल बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक की मौजूदगी से बच्चियों का आत्मविश्वास और मनोबल उल्लेखनीय रूप से बढ़ा। इस अवसर पर विधायक सेना महेश पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां और बेटे दोनों समान रूप से आगे बढ़ रहे हैं और खेल के क्षेत्र में बेटियों की बढ़ती भागीदारी पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।

खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक सेना महेश पटेल द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा और आगे बढ़ने की भावना और सुदृढ़ हुई। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद डावर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्की राठौड़, युवक कांग्रेस नेता सोनू वर्मा, सलखेड़ा सरपंच लाखन रावत, निहाल सिंह भावर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। अपने संबोधन में विधायक ने विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर भी महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि वे नियमित रूप से दो बार रिवीजन करने की आदत डालें, जिससे किसी भी प्रकार के प्रश्नों का सटीक उत्तर देने में सक्षम हो सकें। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थितजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.