ईद मिलादुन्नबी पर धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

0

कुँवर हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

शुक्रवार सुबह मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह से मनाया। जामा मस्जिद से परंपरागत रूप से बेन्ड पर नाते मुस्तफा पढ़ते हुए जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। जुलूस की सरपरस्ती जामा मस्जिद के इमाम साहब मुफ्ती गुलाम साबिर साहब, मौलाना अब्दुल जलील अशरफी साहब व मुस्लिम पंच सदर सलमान निजामी ने की।

दोनों मौलाना साहब के साथ समाज के वरिष्ठो को घोड़े पर बैठाया गया था। जुलूस के दौरान समाज के युवाओं ने बच्चों के लिए जगह जगह चाकलेट, आइसक्रीम, लस्सी आदि बांटने का इंतेजाम भी किया था। जामा मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस अपने पारंपरिक मार्ग एमजी रोड, थाना चौराहा, हरिऊम चौक, सोनी बाजार, बोहरा बाज़ार, शिवाजी चौक आदि होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा जहां आतिशबाज़ी की गई, जिसके बाद जुलुस पुनः जामा मस्जिद पहुंचा जहां सलातो सलाम पढ़ा गया व दुआ की गई। रात में जमात खाने पर लंगर ए मोहम्मदी भी हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.