ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जोबट में कांग्रेस ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

हमारे नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी पर ED ने मोदी सरकार के फरमान के तहत जो मुकदमा दर्ज किया है वो सरकार की कायरता को दर्शाता है। कांग्रेस न गोरों से डरी थी न ही चोरों से डरेगी, हम जनता की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों के साथ सरकार से लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। आज जोबट में ED के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध कर जोबट अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी मोनू भैया,जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े,संगठन मंत्री लोकेश लक्की राठौड़,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालू मेहड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू अजनार,चंदर भारी सेमल, सन्नी बामनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.