आदिवासी विकास परिषद द्वारा विशाल आदिवासी अधिकार यात्रा का आयोजन किया, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार गरजे

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आज आदिवासी विकास परिषद एवं जिला कांग्रेस द्वारा अलीराजपुर जिले की जोबट  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी में विशाल आदिवासी अधिकार यात्रा का आयोजन हुआ इस अवसर पर हेलीपैड से सभा स्थल तक पैदल यात्रा कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उमंग सिंगार प्रभारी संजय दत्त कांतिलाल भूरिया सभा स्थल तक पहुंचे जहां पर हजारों की तादाद में आदिवासी  किसान ग्रामीण सभा स्थल पर मौजूद थे।

मंच पर आदिवासी वीर शहीद टंट्या मामा बिरसा मुंडा मुंडा छितू किराड़ के तेल चित्रों माल्यायार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।

सर्वप्रथम जोबट विधायक श्रीमती सैना महेश पटेल ने स्वागत भाषण में जल जंगल जमीन संविधान की रक्षा के संबंध विस्तार पूर्वक उद्बोधन दिया आदिवासी अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहां की किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं आदिवासियों के हितार्थ उनकी लड़ाई लड़ने के लिए जी जान लगा दूंगा यह जल- जंगल जमीन जो एक संसाधन नहीं  बल्कि करोड़ों लोगों की संस्कृति और अस्तित्व का आधार है इसके बिना आदिवासी अपने क्षेत्र में अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते और भाजपा सरकार आदिवासी खिलाफ के खिलाफ जो उनके मंत्रालय से जारी किया गया आदेश अगर निरस्त नहीं किया तो अब आंदोलन नहीं सत्याग्रह होगा।

 प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आदिवासी समाज को जल जंगल जमीन के अधिकार  की रक्षा और संरक्षण के लिए सत्याग्रह आंदोलन करने पर क्यों बाध्य होना पड़ रहा है क्योंकि भाजपा सरकार आदिवासियों के हितार्थ कोई कार्य नहीं कर रही है विकास के बजाय उनका विनाश करने पर तुली हुई है और कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासियों के साथ रही है आदिवासी मर्द का पैसा अन्य मदों में देकर आदिवासियों के साथ कुठाराघात  भाजपा सरकार कर रही है जो कांग्रेस पार्टी नहीं होने देगी जल जंगल जमीन के अधिकार आदिवासियों को देने के लिए हम  संकल्पित है।

 आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा की आदिवासी आदिकाल से रह रहे हैं उनकी पीडिया जंगल में जीवन यापन आज भी कर रही है भाजपा सरकार उनका अधिकार देने के बजाय उनके साथ अन्याय कर अधिकार छीनने में लगी है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी वन अधिकार कानून 2006 आदिवासी व अन्य पारंपरिक किसानों को अधिकार देता है कि उनकी पीडिया जंगलों में रहते हैं और उनकी देखरेख करते हैं उन्हें सामाजिक संवैधानिक  रूप से उन्हें प्रबंधन और उपयोग के लिए अधिकार देता है भाजपा सरकार भू माफियाओं को संरक्षण देती है और आदिवासियों को उनके अधिकार से बेदखल करने पर तुली हुई है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 आयोजित आदिवासी अधिकार यात्रा को मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया विधायक गण सुरेंद्र सिंह हनी बघेल आदिवासी कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक डॉ विक्रांत भूरिया  प्रताप ग्रेवाल राजेंद्र मंडलोई  अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल  धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी पूर्व विधायक जेवियर मेडा  आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष सिंह अंगर सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कई कांग्रेस के वरिष्ठ गण भी उपस्थित रहे प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल सरपंच सोमला रावत अरविंद ड़ावर पूर्व विधायक बाल सिंह मीणा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमल डामोर शाहनी मकरानी इरफान खान जुलाई कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल आदि उपस्थित थे सभा का संचालन धार पूर्व सांसद प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने किया वही आभार प्रकट अलीराजपुर के प्रभारी राम वीर मैं सिकरवार जी ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.