आगजनी की घटना में बेजुबान जानवर जल कर हुई खाक, मौके पर नहीं पहुंचे बड़े प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

झाबुआ मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूरी पर कल्याणपुर अंतर्गत थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बिसौली मैं मंगलवार 11:00 बजे एक दुखद हादसा हुआ जिसमें मकान मे बंदे हुए बेजुबान जानवर जलकर मर गए बताया जाता की यह घटना मंगलवार के रात के करीब 11:00 के आसपास की है पत्रकार से चर्चा करने पर पीड़ित परिवार ने बताया कि विद्युत तार के फाल्ट होने के कारण मकान में आग लग गई जब तक हम समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके लपट में आने से हमारे मकान बंदे हुए बेजुबान जानवर बकरी,गाय,भैंस आग की लपेट में आने से जलकर मर गई वह अनाज, कपड़े, बर्तन सब जल के खाक हो गए इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रशासन का बड़ा अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जब इस घटना की जानकारी झाबुआ अलीराजपुर लाइव के पत्रकार दीपेश प्रजापति को घटना का पता चला तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे कर पीड़ित परिवार की आवाज CB live माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी के कानों तक पहुंचाई।

पीड़ित परिवार की मदद करने आगे आए पटेल परिवार

बताया जाता है कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसौली मे मंगलवार को एक आगजनी की घटना हुई जिसमें पीड़ित परिवार के मकान, बेजुबान जानवर, कपड़े, बर्तन, अनाज, जल के खाक हो गए जिसमें पीडित परिवारों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ ये घटना के बाद से पीडित परिवारों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा था ऐसे मे झाबुआ अलीराजपुर लाइव की टीम ने प्राथमिकता से आगजनी की घटना को अपने चैनल के माध्यम से दिखाए जिसे देख अलीराजपुर जिला पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, और पटेल परिवार पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया बताया जाता है कि गुरुवार को पीडित परिवार को 15 हजार रूपए नकद और 10 हजार का राशन साम्रगी, कपड़े, बर्तन टोटल मिलकर 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की महेश पटेल विधायक सेना पटेल ने पीड़ित परिवार से फोन पर चर्चा कर हाल-चाल पूछे आगे भी मदद करने को कहा।

क्या कहा महेश पटेल ने

वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने बताया कि जब भी समाज के किसी व्यक्ति या परिवार को कोई विपत्ति या संकट आए तो सबको मिलजुलकर आवश्यक मदद करने की पहल करना चाहिए। जिससे पीडित व्यक्ति और परिवार को मुसीबत के वक्त सहारा मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.