आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने अलीराजपुर जिले में हाल ही में आए तेज़ आँधी-तूफ़ान और बारिश से हुए नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कलेक्टर अलीराजपुर को पत्र लिखकर प्रभावित ग्रामीणों के लिए तत्काल सर्वे कराने और मुआवजा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की माँग की है।

सेना महेश पटेल ने पत्र में उल्लेख किया कि 05 मई को आई भीषण आँधी और वर्षा के चलते जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में मकान ढह गए, घरों की सामग्री उड़ गई और कुछ स्थानों पर आगजनी की घटनाएँ भी हुईं, जिससे अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। उन्होंने कहा कि कई गरीब ग्रामीणों की स्थिति इतनी दयनीय है कि वे अपनी क्षति की भरपाई नहीं कर सकते। विधायक ने प्रशासन से माँग की है कि वह तत्काल सर्वे कराकर शासन स्तर से पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। साथ ही, की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.