अवैध ताड़ी विक्रेताओं के विरुद्ध विशेष अभियान , 13 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, 269 लीटर ताड़ी जब्त

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जिले में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री एवं वितरण पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्यास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों में दिनांक 17 एवं 18 जून 2025 को विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्यतः अवैध रूप से ताड़ी बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध केन्द्रित रहा। अभियान के दौरान थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से पेट्रोलिंग, मुखबिरों की सूचना, तथा गुप्त निगरानी के माध्यम से ऐसे स्थलों की पहचान करें जहाँ पर अवैध रूप से ताड़ी का संग्रहण, विक्रय या वितरण किया जा रहा हो।

इस अभियान मे पुलिस द्वारा सघन कार्रवाई के दौरान जिले भर में कुल 13 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 प्रकरण कायम किए गए। इन प्रकरणों में कुल 269 लीटर ताड़ी अवैध रूप से संकलित एवं विक्रय की स्थिति में पाई गई, जिसे विधिवत जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना है, बल्कि समाज में जागरूकता लाकर नशे के दुष्प्रभावों से नागरिकों, विशेषतः युवाओं की रक्षा करना भी है। “अवैध ताड़ी विक्रेताओं एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जिला पुलिस सख्त कार्यवाही की जायेगीा। जनस्वास्थ्य एवं सामाजिक संरचना की सुरक्षा हेतु यह अभियान सतत रूप से चलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.