अतिक्रमण को लेकर सख्त हुआ प्रशासन…दुकानों के सामने खींची ‘लक्ष्मण रेखा’ से बाहर सामान रखने पर होगी कार्रवाई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट 

जोबट नगर में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद जोबट ने सख्त रुख अपनाए हुए हैं नगर परिषद ने शहर के अंदर सभी सड़कों पर पीली लाइन लगाई गई है अधिकारियों ने कहा कि अगर अब कोई भी दुकानदार लाइन के बाहर सड़क पर सामान रखता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,नगर परिषद के सीएमओ संतोष राठौड़ ने बताया कि अगर कोई दुकानदार इस लक्ष्मण रेखा के पार सड़क की साइड कोई भी सामान रखता है, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और सड़क पर रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा  सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण कई बार लंबा जाम लग जाता है अतिक्रमण को लेकर आमजन लगातार इसको लेकर मांग कर रहा था व लगातार प्रशासन को इसके लिए अवगत भी करवा रहा था अब कहीं ना कहीं आमजन की समस्याएं समाधान होना शुरू हो गई हैं और नगर परिषद ने अतिक्रमण पर एक्शन लिया है।

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सख्त हुआ प्रशासन

आज नगर परिषद के द्वारा नगर  के बाजारों को नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाए गया है बाजारों में दुकानदारों के लिए नपा ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है। लक्ष्मण रेखा लांघने पर अब दुकानदारों को भारी पड़ेगा। नगर पालिका ने बड़ा बस स्टेशन , कृष्ण मंदिर चौराहा, पोस्ट ऑफिस गली, मेन बाजार, गांधी चौक,अटल चौराहा, मस्जिद गली, सोनी मोहल्ले, पुरानी सब्जी मंडी, छोटा नाका सहित विभिन्न बाजारों में नपा ने दुकानों के बाहर पीली पट्टी खींच दी है। अधिकारियों ने कहा कि अगर अब कोई भी दुकानदार लाइन के बाहर सड़क पर सामान रखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण समस्या है या लोगों का अधिकार

अतिक्रमण एक मुद्दा नहीं सच्चाई है और अब समस्या भी बन गया है अच्छे के लिए किए जाने वाला अतिक्रमण विनाशक भी हो जाता है.अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई यूं ही नहीं होती है बार-बार आगाह किया जाता है जो सरकार जनता की हर संभव मदद करने को तैयार रहती है वो उसे घर से बेघर क्यों करेगी? स्वयं भी तो विचार कीजिए क्या सारी गलती प्रशासन की ही है?जितना अधिक विकास हो रहा है सड़कें चौड़ी हो रही हैं उतना ही लोग अतिक्रमण कर रास्तों को छोटा करते जा रहे हैं,सड़कों के किनारे फुटपाथ इतने छोटे हो गए हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है कहीं भी किसी भी शहर, गांव, नगर को देखें तो सबकी हालत खराब है अतिक्रमण करके मार्गों को इतना संकीर्ण कर दिया है कि हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. वाहन, रिक्शे, विक्रेताओं के ठेले चलना भी मुश्किल है. पैदल को तो रास्ता ही नहीं मिल पाता है. फुटपाथ पर भी बेचने का सामान लगा लेते हैं. वाहन पार्किंग और उस पर निर्माण कार्य होते रहना, समस्या और खतरा दोनों का ही जोखिम रहता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.