अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में किया सामूहिक योग

जितेंद्र वर्मा, जोबट

शासकीय महाविद्यालय जोबट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा आयोग इकाई तथा क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दसवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम का आयोजन  महाविद्यालय प्रांगण जोबट में  किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एस. आर. भूरिया ने सरस्वती पूजन वंदन कर किया। भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसमे योग की विभिन्न विधाओं को जाना तथा उसके महत्त्व को समझा तत्पश्चात सामूहिक  योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन  भी किया गया जिसमे सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार कर योग की शुरुआत की तत्पश्चात्  डॉ. एस. आर. भूरिया  द्वारा विभिन्न प्रकार की योग आसन की विधाओं को कराया गया है। जिसमें महाविद्यालय के डॉ. अनुराग हार्डिया क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. जी एल चौहान, डॉ. दीपक डावर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीपसिंह डावर, इंगला लोहरिया, लोकेंद्र मंडलोई, श्री जुनेद खत्री  एवं समस्तस्फ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में प्रदीपसिंह डावर एनएसएस अधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Comments are closed.