सूखे कुएं में मिली लाश…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

सूखे कुएं में एक लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। लेकिन जब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार 19 कई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत उमरी के बोरवाल फलिया के सूखे कुए में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल करते हुए पता चला कि मृतक की पहचान ज्ञानसिंह पिता फूलसिंह निवासी ग्राम पंचायत जामनी के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक ग्राम पंचायत उमरी में अपने रिश्तेदार के यहां एक दिन पहले शादी देखने गया था। पुलिस के द्वारा घटना स्थान का निरीक्षण कर मर्ग कायम कायम कर पीएम के लिए शव पहुंचाया गया। डॉक्टर के द्वारा जांच करने पर हत्या होना पाई गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.