जितेंद्र वर्मा, जोबट
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है । इसी उपलक्ष्य पर श्रीमती सेना महेश पटेल व पटेल परिवार की और से श्रीराम कलेडेंर 2024 छपवाये गये है जिसका विमोजन गत बुधवार आलीराजपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पं. रामदास महाराज की उपस्थिती में किया गया था । इसी कडी में आज जोबट में पटेल दंपति ने श्रीराम केलेंडर वितरण किया । सकेडो की संख्या में सनातनी धर्म प्रेमीयों के साथ महेश *पटेल व भक्तों ने घर घर केलेंडर वितरण किये । इस वितरण कार्यक्रम को लेकर मेहश पटेल ने बताया की आज जोबट मैं गणेश मंदिर से केलेंडर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है जो जोबट नगर के हर घर-घर पर केलेंडर बैंड बाजे ढोल मंदल के साथ वितरण किये गए हैं ।
