भगवान परशुराम जयंती पर निकाला भव्य चल समारोह, प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट/ भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर जोबट नगर के समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर पर भगवान परशुराम के चित्र पर पूजन माल्यार्पण कर एक शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अगाल धर्मशाला पहुंची इस दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर पुष्प वर्षा और शीतल पेय से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। अगाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में  समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही भगवान परशुराम जी की आरती प्रसादी वितरण के बाद समाज का सामूहिक भोज आयोजित किया गया  । इस मौके पर समाज अध्यक्ष मनोज चौबे, पंडित कैलाश शर्मा, हीरालाल शर्मा, रामचंद्र उपाध्याय, कृष्ण किशोर जोशी, कमल शर्मा, मधुकर शर्मा, मुकेश चौबे वही ब्राह्मण महिला समाज अध्यक्ष शिवकन्या चौबे, सीमा जोशी, विमला ओझा, तिवारी आंटी सरिता झा, सहित बड़ी संख्या में समाजन मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.