जितेंद्र वर्मा, जोबट
अलीराजपुर जिले के जोबट में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हिंसा का विरोध किया जोबट के शिवाले प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए वह नगर के मुख्य मार्ग से नारे लगाते हुए जोबट के तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर उनके द्वारा महामहीम राष्ट्रपतिऔर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया जाता है कि बांग्लादेश में जारी संकट को रोकने और वहां हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सरकार से हस्तक्षेप की अपील की गई बांग्लादेश में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर हिंसा फैलने के दौरान वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था। हसीना के जाने के बाद सैकड़ों लोगों ने उनके आवास में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। बांग्लादेश में पिछले एक पखवाड़े में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं। खबरों के मुताबिक हिंसा में हिंदू समुदाय, मंदिर और प्रतिष्ठान भी बुरी तरह प्रभावित हुए।

 
						 
			