फुटतालाब में बढ़ती संख्या को देखते हुए बढ़ाया गया पंडाल, गरबों के बाद नृत्य नाटिकाओं के देखने भी उमड़ रही भीड़
लोहित झामर, मेघनगर
धार्मिक नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से श्रीगणेश पूजन के मनोहारी और जींवत दृश्य की प्रस्तुतियाँ ने रविवार रात फुटतालाब में लोगो के कदमो को रोक दिया l बडौदा और मध्य प्रदेश के समूहों द्वारा गरबा समाप्ति के बाद दी गयी नृत्य नाटिकाओं ने वातावरण में धर्म के लाल पीले और केसरिया रंगों को अग्रणी क्रम में रखते हुए फुटतालाब गरबा महोत्सव को विशिष्ट और सबसे अलग बना दिया l
