पुलिस ने दो ट्रकों से पकड़ी 75 लाख रुपए की अवैध शराब, दो गिरफ्तार

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले की जोबट पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर दो ट्रकों को बरामद किया है। इनमें माउंट बीयर भरी हुई थी जिसका बाजार मूल्य करीब 75 लाख रुपए आंका गया है। दोनों ही ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया है। 

एसडीओपी नीरज नामदे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को कनवाड़ा और एक को रेलवे पुलिया के पास रोका गया, जिसमें अवैध रूप से शराब भरकर ले जाई जा रही थी। दोनों को थाने लाया गया और केस दर्ज किया जा रहा है। दोनों चालकों को आरोपी बनाया गया है। शराब की कीमत 75 लाख रुपए है और वाहनों के साथ इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.