जितेंद्र वर्मा, जोबट
थाना क्षेत्र के डोही नदी शीतला माता घाट पर सोमवार को लगभग 1:00 बजे के आसपास में 12 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में नहाने के दौरान डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि डूबने वाला बच्चों विक्रम पिता अमर सिंह हरवल है जो ग्राम पंचायत देहदल के भीलट फलिया जोबट का निवासी है परिवार से चर्चा करने पर बताया गया कि विक्रम चौथी क्लास में पढ़ता था अपने रिश्तेदार के साथ डोही नदी नहाने के लिए आया था जो गहरे पानी में जाने के बाद डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत कर शव को पानी के बाहर निकाला। जिसे पीएम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।

 
						 
			