जितेंद्र वर्मा, जोबट
रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमें 37 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान समिति के सदस्य कपिल राठौड़ ने बताया कि नेत्रदानी स्व. धापू बाई परमार के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक अलीराजपुर स्टॉफ द्वारा शासन के के नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 37 लोगों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल 14 मातृशक्ति ने रक्तदान किया तथा 23 पुरुष ने रक्तदान किया अधिकतर मातृशक्तियो ने पूरे उत्साह से पहली बार रक्तदान किया।
