तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

तेज रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली मृतक की पहचान लल्लू मुकाम सिंह बघेल उम्र 17 वर्ष के रूप में की गईं है। बताया जाता है की मृतक ग्राम पंचायत जमेरी के मालफलिया का निवासी था जो अपने गांव के रहने वाले व्यक्ति केरम पिता खेलसिंह के साथ जोबट पारिवारिक कार्य से आया था। 

युवक अपना कार्य पूरा करने के बाद अपने दो पहिया वाहन (बाइक) mp09QE6322 से अपने घर वापस लौट रहा था तभी अंशुल स्कूल से थोड़ी दूरी पर बाग की ओर से आने वाली पिकअप वाहनmp11LA0778 से भीड़ित हुई इस भीड़ित में बाइक चला रहा लालू बघेल की मौके पर मौत हुई वे हादसे में बाइक पर पीछे बैठा कैरम खेलसिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिन्हें समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्र के अनुसार यह घटना लगभग 2:30 बजे के आसपास की है बताई गई घायल को इलाज के लिए गुजरात के दाहोद रेफर किया गया शव को परिजन के सुपरत कर  पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.