जोबट विधायक सेना महेश पटेल विधानसभा के विकास के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा माँग पत्र

0

जोबट। आज जोबट विधायक श्री मती सेना महेश पटेल रिंगोल में पटलिया समाज के श्री प्रणामी धर्म महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया वही कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को क्षेत्र के लिए प्रमुख माँगो का माँग पत्र सौंप कर निवेदन किया की हमारा क्षेत्र पिक्षडा हुआ है ये हमारी माँगो की स्वीकृति प्रदान करें!!
(माँग पत्र )
(1)विद्युत लाईन विस्तार / पम्प उर्जीकरण के विधान सभा क्षेत्र कमांक 192 जोबट क्षेत्र मे प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृती प्रदाय करने मेरी विधान सभा क्षेत्र कमांक 192 जोबट अन्तर्गत क्षेत्र के ग्रामों से प्राप्त प्रस्ताव जो कि ग्राम फलियों में विधुत लाईन व्यवस्था नही होने से ग्रामीणजन अधेरे में निवास करते है तथा कई किसान जो कि पानी की उपलब्धता होने पर भी कृषि कार्य नहीं कर पा रहे है यह अत्यन्त दयनीय स्थिति हैं। निवेदन है कि क्षेत्र की जनता की सुविधा एवं कृषि हेतु अत्यन्त आवश्यकता होने पर विद्युत लाइन विस्तार / पम्प उर्जीकरण के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृती हेतु आपको सादर प्रेषित है।प्रस्तावित कार्य तत्वरित स्वीकृत करवाने का कष्ट करें ।!
(2)जोबट अन्तर्गत क्षेत्र के विकास खण्ड के ग्रामों से प्राप्त प्रस्ताव जो कि ग्राम किसानो को अपनी कृषी भुमि में सिचाई तथा आवगमन हेतु दर्शितनुसार निर्माण कार्य प्रस्तावित किये जा रहे है पुलिया सह स्टाप डेम होली फलिया हरदासपुर रोड सागोटा उदयगढ128.00,पुलिया सह स्टाप डेम तडवी फलिया झिरण रोड कालुवाट उदयगढ लाख 135.00पुलिया सह स्टाप डेम नहार खोबडा नाला बावडीखुर्द प्रधानमंत्री रोड से कानाकाकड बावडीखुर्द उदयगढ 129.00,पुलिया सह स्टाप जामली बडी प्रधान रोड माडवगढ पानगोला उदयगढ 136.00 आरएमएस सह पुलिया निर्माण तडवी फलिया मालवेली गैरूघाटी च.शे.आ.नगर लाख 110.00,पुलिया सह स्टाप डेम होली फलिया बडीहिरापुर 118.00,पुलिया सह स्टाप डेम मातादारा बडीपोल च.शे.आ.नगर 110.00
(3)पंचेश्वर मुक्ति धाम पर सौंदर्याकरण एवं घाट निर्माण करवाये जाने के संबंध में नगरीय क्षेत्र अलीराजपुर के मध्य पंचेश्वर मुक्ति धाम संचालित होकर जनसामान्य के लिए सुविधाओं का अभाव हैं, मुक्ति धाम के समीप प्राचिन शिव मंदिर एवं त्रिवेणी संगम भी हैं मुक्ति धाम पर आवश्यक विकास कार्य एवं सौन्दर्गीकरण करवाया जाना हैं, जिसमें मुख्य रूप से त्रिवेणी संगम पर घाट का निर्माण भी आवश्यक हैं। पंचेश्वर मुक्ति धाम पर सौन्दर्गीकरण, विकास कार्य एवं घाट निर्माण के लिए राशि रू. 3.00 करोड की स्वीकृत किये जाने की कृपा
(4)नवीन सब्जी मण्डी निर्माण कार्य के संबंध में।नगरीय क्षेत्र अलीराजपुर में कई वर्षो पुरानी सब्जी मण्डी का संचालन हो रहा हैं, जो वर्तमान की जनसंख्या अनुसार बहुत छोटी होती हैं एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा मैन रोड पर दुकान लगाई जाकर व्यवसाय किया जाता हैं, जिस हेतु निकाय द्वारा नवीन सब्जी मण्डी का निर्माण करवाया जाना हैं।,माननीय महोदय से निवेदन हैं कि नवीन सब्जी मण्डी निर्माण के लिए राशि रू. 2.00 करोड
(5)अलीराजपुर में पुलिया एवं स्टॉप डेम का निर्माण किये जाने के संबंध में।निवेदन हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय द्वारा अलीराजपुर प्रवास के दौरान घोषणा क्रमांक बी-1198 अनुसार अलीराजपुर में पुलिया एवं स्टॉप डेम का निर्माण किये जाने की घोषणा की गई थी, जिसकी निकाय द्वारा डीपीआर तैयार कर राशि रू. 606.00 लाख की प्रथम स्तरीय तकनीकी स्वीकृति अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास इन्दौर संभाग इन्दौर द्वारा प्रदान की जाकर अधीक्षण यंत्री के पत्र क्र. / 1168 / यां.प्र./न.प्र. / 2023 इन्दौर, दिनांक 14.007.2023 आयुक्त नगरीय प्रशासन एंव विकास म.प्र. भोपाल को सैद्धांतिक स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया हैं। निवेदन हैं कि अलीराजपुर में पुलिया एवं स्टॉप डेम के निर्माण के लिए राशि रू. 606.00 लाख की
(6) ग्राम बडाखुटाजा में बालिका छात्रावास / आश्रम खोलने की स्वीकृती प्रदाय करने बाबद ।
मेरी विधान सभा क्षेत्र कमांक 192 जोबट अन्तर्गत ग्राम बडाखुटाजा विकास खण्ड चन्द्रशेखर आजाद नगर की लगभग जनसख्या 6500 है। यहा के आस पास ग्राम महेन्द्रा, बडगांव, बोरकुण्डीया, छोटाखुटाजा आदि ग्राम के बालक/बालिका के लिए आस पास 10 कि.मी. तक तक कोई छात्रावास / आश्रम नहीं होने से बालक बालिका को काफी समस्या होने से कक्षा 01 से 12 तक के लिए बालक/बालिका छात्रावास/ आश्रम खोलने प्रस्तावित है ।

माननीय महोदय से निवेदन है कि क्षेत्र बालक/बालिका की सुविधा हेतु बालक/बालिका छात्रावास / आश्रम खोलने हेतु प्रस्ताव आपकी ओर सादर प्रेषित है। निवेदन है कि प्रस्तावित छात्रावास / आश्रम खोलने का कष्ट करें।(7)साथ ही जिले के विकास स्वास्थ शिक्षा के लिए मेडिकल कलेज कृषि महा विद्यालय का माँग पत्र सौपा!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.