जितेंद्र वर्मा, जोबट
26 वर्ष पुराने जैन मंदिर पर जैन समाज द्वारा श्री महावीरस्वामी जिनालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को नवकारशी पश्च्यात प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण के लाभार्थी मांगीलाल नानालाल परिवार के निवास से ध्वजा का चल समारोह बैंड बाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों निकाला गया। इस दौरान विश्व पूज्य श्रीमद्विजय राजेंद्रसूरीश्वर जी महाराजा,पूण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराजा के दिव्याशीष एवं आज्ञा प्रदाता हृदय सम्राट प.पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा.एवं भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक प.पूज्य आचार्यदेव श्रीमद्विजय जयरत्न सूरीश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प.पूज्य साध्वी श्री डॉ. अमृतरसाश्रीजी म.सा.आदि ठाणा 3 के सानिध्य में लाभार्थी परिवार के सदस्य मांगीलाल जी पंवार ध्वजा को सिर पर उठा कर एवं श्रीमती शारदा देवी पंवार मंगल कलश लेकर चल रहे थे।
