जोबट
जितेंद्र वर्मा
जोबट।आज अनंत चतुर्दशी को शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन शुरू हो जाएगा जो 1:00बजे से विसर्जन का सिलसिला शाम तक चलता रहेगा घाटों पर गणेश प्रतिमाओं के निर्विघ्न,शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए प्रशासन विभाग व नगर परिषद ने विशेष तैयारियां की हैं भगवान गणेश की छोटी मूर्तियां वह बड़ी मूर्ति आज जोबट नगर के शिवालय मंदिर घाट पर विसर्जित की जाएंगी इसमें नगर परिषद के कर्मचारियों का सहारा लिया जाएगा।
